Apni Digital Duniya

आदिपुरुष के डायलॉग पर विवाद, निशाने पर आए लेखक मनोज मुंतशिर की पूरी कहानी

2023-06-18 09:54:21

आदिपुरुष' फ़िल्म शुक्रवार (16 जून) को सिनेमाघरों में पहुँच चुकी है और फ़िल्म से जुड़े लोगों ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई के दावे किए हैं.

लेकिन रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर ये फ़िल्म लोगों के निशाने पर है

 कई लोग फ़िल्म के डायलॉग को लेकर आपत्ति और गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह समेत कई राजनेता शामिल हैं.

लोगों की सबसे ज़्यादा आपत्ति लंका दहन से पहले हनुमान के किरदार के उस डायलॉग को लेकर है जिसमें वो कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की."

फ़िल्म के कुछ अन्य डायलॉग भी काफ़ी चर्चा में हैं.

एक दृष्य में रावण का एक राक्षस हनुमान से कहता है, "तेरी बुआ का बगीचा है कि हवा खाने चला आया..."

वहीं जब राणव को अंगद ललकारते हैं तो बोलते हैं, "रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी आज जान बचा ले वरना आज खड़ा है, कल लेटा हुआ मिलेगा..फ़िल्म में इस्तेमाल की गई इस तरह की भाषा को 'अभद्र और अपमानजनक' बताते हुए दर्शक अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.एक यूज़र फ़िल्म आरआरआर से तुलना करते हुए लिखते हैं, “RRR का ये महज़ कुछ मिनट का सीन कई गुना बेहतर है पूरी आदिपुरुष से...”

वहीं एक यूज़र ने लिखा, "मैंने आदिपुरुष के टिकट कैंसिल करा दिए हैं क्योंकि मैं मेरी बेटी को ग़लत रामायण नहीं पढ़ाना चाहती हूं."

रक्षिता नागर ने लिखा, बॉलीवुड, अब बहुत हुआ 

Tags

#ramayan #ram #ramayana #hanuman #hinduism #hindu #mahabharat #jaishreeram #india #ayodhya #hanumanji #krishna #mahadev #gurmeetchoudhary #lordhanuman #jaihanuman #jaishriram #khamoshiyan #paltan #wajahtumho #shriram #geethuisabseparayi #bajrangbali #sita #thewife #lordram #shiva #god #siyaram #sitaram