Apni Digital Duniya

यूपी रोडवेज के ड्राइवर का जुगाड़ देख घूम जाएगा दिमाग, कपड़े से बांधकर यात्री को पकड़ा दिया चलती बस का गियर

2023-06-12 12:15:31

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. ये वीडियो एक यूपी रोडवेज बस का है. जिसमें बस के गियर के लिए ड्राइवर ने जो जुगाड़ किया है, वो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, ये वीडियो यूपी के उन्नाव का बताया जा रहा है. जिसमें रोडवेज बस ड्राइवर का अनोखा जुगाड़ देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर बस चला रहा है और गियर को उसने एक कपड़े से बांधकर अपने पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री को पकड़ा दिया है. यात्री को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो तांगे पर बैठा है और घोड़े की लगाम अपने हाथों में पकड़ रखी है. यात्री भी काफी गंभीर मुद्रा में बैठा नज़र आ रहा है. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब और कहां का है

 

Tags

#apnidigitalduniya#bus #autobus #travel #buses #busspotting #busspotter #instabus #buslovers #photography #mercedesbenz #busphotography #busmania #busologia #publictransport #transport #onibus #volvo #kerala #scania #mercedes #o #instagram #like #buslife #busindonesia #t #s #love #vw #omnibus